IANS News

मडुरो ने फ्रांस को बधाई देते हुए कहा, अफ्रीका जीता

कराकास (वेनेजुएला), 17 जुलाई (आईएएनएस)| वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोल्स मडुरो ने फ्रांस को फीफा विश्व कप खिताब जीतने की बधाई देते हुए कहा कि यूरोप में आप्रवासियों के खिलाफ नस्लवाद का अंत हो रहा है। मडुरो ने कहा कि फ्रांस की टीम में कई खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के हैं।

‘वीटीवी’ टेलीविजन चैनल में दर्शाए गए कराकास में आयोजित एक समारोह में मडुरो ने कहा, फ्रांस की टीम जीती है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अफ्रीकी टीम जीती है। वैसे, अफ्रीका जीता है। वो अफ्रीकी अप्रवासी, जो फ्रांस पहुंचे थे।

मडुरो ने कहा, आशा है कि यूरोप को यह संदेश मिला होगा। यूरोप में अब अफ्रीकी लोगों के खिलाफ नस्लवाद नहीं होगा। अप्रवासियों का अपमान नहीं होगा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस ने लुज्निकी स्टेडियम में रविवार रात खेले गए फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार फीफा विश्व कप ट्रॉफी जीती थी।

गुएना और कैमरून माता-पिताओं की संतान पॉल पोग्बा और केलियन एमबाप्पे ने इस फाइनल मैच में फ्रांस के लिए गोल किए थे।

एमबाप्पे 19 साल के हैं और उन्हें टूर्नामेंट के सबसे सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी होने का पुरस्कार मिला।

फीफा विश्व कप के सफल आयोजन के लिए मडुरो ने रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बधाई दी।

=>
=>
loading...