IANS News

हमले में बाल-बाल बचे पीएमएल-एन उम्मीदवार

इस्लामाबाद, 17 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान में चुनाव अभियानों में नेताओं पर बढ़ते हमलों के बीच अटक में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार और पूर्व संघीय मंत्री शेख आफताब अहमद एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, आफताब अहमद और उनके बेटे शेख सलमान कामरा गांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर सोमवार रात अपने घर लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले सप्ताह ही उनकी सुरक्षा वापस ली गई थी।

देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर पेशावर, बन्नू और मस्तुंग में हुई चुनावी सभाओं को लक्ष्य बना कर हुए आतंकवादी हमलों में 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान अवामी राष्ट्रीय पार्टी के नेता हारून बिल्लौर और बलूचिस्तान अवामी पार्टी के उम्मीदवार सिराज रायसानी की मौत हो चुकी है जबकि खैबर-पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी बाल-बाल बचे हैं।

=>
=>
loading...