IANS News

ट्रंप, ईयू प्रमुख सुरक्षा, आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे

वाशिंगटन, 18 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 जुलाई को यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान विदेश नीति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी।

व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेता विदेश एवं सुरक्षा नीति, आतंकवाद से मुकाबला, ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास दर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

ट्रंप और जंकर ट्रांसअटलांटिक व्यापार में सुधार और मजबूत आर्थिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

इस सप्ताह की शुरुआत में जंकर ने बीजिंग में 20वें चीन, ईयू लीडर्स बैठक में हिस्सा लिया था, जहां चीन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मिलकर काम करने पर सहमति बनी थी।

इस दौरान विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार पर चर्चा के लिए संयुक्त कार्यकारी समूह के गठन पर भी सहमति बनी थी।

=>
=>
loading...