IANS News

हिमाचल में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

शिमला, 18 जुलाई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान मिग-21 एक परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। घटना में मारे गए स्कवाड्रन लीडर मीत कुमार ने पिछले वर्ष एक प्रमोशनल वीडियो क्लिप में मिग विमानों के प्रति अपने प्यार और दीवानगी के बारे में बताया था।

कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने आईएएनएस को बताया कि विमान धर्मशाला से 70 किलोमीटर दूर जावेली क्षेत्र के पट्टा जातियान गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर पायलट के मौत की पुष्टि की। मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, हम बहादुर वायु सेनानी के शहीद होने पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। आज 12 बजकर 20 मिनट पर परीक्षण के लिए उड़ान भरने वाला मिग-21 पठानकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हम स्कवाड्रन लीडर मीत कुमार के शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।

=>
=>
loading...