Sports

आईएसएल : पुणे के खिलाफ जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगा केरल

हीरो इंडियन सुपर लीग, केरल, एफसी पुणे सिटी, मुंबई सिटी एफसीindian super league 2016 logo
हीरो इंडियन सुपर लीग, केरल, एफसी पुणे सिटी, मुंबई सिटी एफसी
indian super league 2016 logo

पुणे| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में लगातार तीन मैचों से जीत के लिए तरसने के बाद केरल को अंतत: अपने आखिरी मैच में घरेलू दर्शकों के सामने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ जीत मिली। अब केरल जब सोमवार को बालेवाड़ी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एफसी पुणे सिटी का सामना करने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के इस सिलसिले को आगे बढ़ाना रहेगा।

दूसरी ओर पुणे की टीम अपने घरेलू मैदान पर दो मैचों में हार का सामना कर चुकी है। पुणे ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो में उसे हार मिली है, वहीं चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे मुख्य कोच एंटोनियो हाबास की गैरमौजूदगी इस टीम को अपना सबसे अच्छा खेल दिखाने से रोक सकती है।

इस टीम के खाते में कुल तीन अंक हैं और यह आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। पुणे का मुख्य लक्ष्य इस सीजन में अपने घर में लगातार तीसरी हार को टालना होगा। आईएसएल-3 के अपने दूसरे मैच में पुणे को एफसी गोवा के खिलाफ जीत मिली, लेकिन तीसरे मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों मिली हार ने उसे फिर पहले जैसी स्थिति में ला दिया है।

टीम के सहायक कोच मिग्वेल ने कहा, “हमें हर विभाग में सुधार की जरूरत है। मैं यह नहीं कह सकता कि हमें सिर्फ किसी खास क्षेत्र में सुधार चाहिए। हमें कई मानकों पर खरा उतरना है। अपना काम ठीक से करना है और यह यकीन रखना होगा कि हमारे खेल में सुधार आएगा।”

केरला के खिलाफ पुणे की टीम एडुआडरे फेरेरा के बगैर खेलेगी। फेरेरा को नार्थईस्ट के साथ हुए मैच के दौरान लाल कार्ड दिखाया गया था। दूसरी ओर हाबास के लिए भी अपनी टीम को इस सीजन में लगातर चौथी बार स्टैंड में बैठकर खेलते देखना काफी दुखदायी होगा।

केरल के कोच स्टीव कोपेल ने कहा, “मैं लक्ष्य निर्धारित करने पर यकीन नहीं करता और मैच दर मैच की रणनीति पर चलना चाहता हूं। कोलकाता ने जो गोल हमारे खिलाफ किया था, वह डिफ्लेक्ट होकर गोलपोस्ट में गई थी। यह किस्मत की मार जैसा लगता है, नहीं तो उस मैच से हासिल अंक हमारे लिए काफी मायने रखते। हर मैच बड़ी तेजी से हमारे सामने आ रहा है और अब हमें हर मैच से अंक बटोरने के बारे में सोचना होगा।”

केरल ने अब तक चार मैच खेले हैं और उसे सिर्फ एक में जीत मिल सकी है। यह टीम चार अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।

=>
=>
loading...