IANS News

एप्पल के दो कार्यकारियों ने सीरी में फेरबदल के बीच दिया इस्तीफा

सैन फ्रांसिस्को, 19 जुलाई (आईएएनएस)| एप्पल के सर्च के प्रमुख विपुल वेद प्रकाश और सीरी के उन्नत विकास समूह के प्रमुख टॉम ग्रूबर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया, जबकि एप्पल अपनी सीरी टीम में फेरबदल कर रही है।

द इंफरेमेशन में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने दोनों के जाने की पुष्टि की है।

सीरी के मूल सह-संस्थापकों में से एक ग्रूबर अब फोटोग्राफी और महासागरों के संरक्षण के निजी शौक को पूरा करेंगे।

प्रकाश साल 2013 में एप्पल में शामिल हुए थे, जबकि एप्पल ने सर्च इंजन और एनालिटिक्स फर्म टॉपसे का अधिग्रहण किया था। प्रकाश टॉपसे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर थे।

9टू5मैक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सौदा 22.4 करोड़ डॉलर से अधिक का था। एप्पल ने अधिग्रहण के दो सालों बाद टॉपसे को बंद कर दिया।

एप्पल ने पिछले हफ्ते अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए गूगल के पूर्व अधिकारी जॉन गियानांद्रेरा को मशीन लर्निग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) रणनीति का प्रमुख नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की थी।

गियानांद्रेरा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक को रिपोर्ट करेंगे। वे अप्रैल में एप्पल में शामिल हुए थे और एमएल खंड, सीरी और कोर एम टीम का प्रभार संभालेंगे।

=>
=>
loading...