IANS News

उप्र : अयोध्या जंक्शन पर आग

लखनऊ, 23 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या नंबर-1 पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से रेलगाड़ियों का आवागमन कुछ समय के लिए बंद हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफार्म पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में शॉट सर्किट से यह आग लगी। फिलहाल रेल यातायात को सामन्य रूप से बहाल कर दिया गया है।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर स्थित बुक स्टॉल और जनरल स्टोर के पास हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसकी चपेट में दोनों दुकानें आ गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बाद में आगू पर काबू पा लिया गया।

आग लगने के बाद रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी मनकापुर पैसेंजर ट्रेन को तुरंत रवाना करके प्लेटफॉर्म खाली कराया गया। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत करके आग पर काबू पाया।

जीआरपी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह के मुताबिक इस घटना में किसी प्रकार की जान नहीं गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र दासवानी का बुक स्टॉल और विजय सिंह का जनरल स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गया। साथ स्टेशन परिसर की सुरक्षा में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे भी गए हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

=>
=>
loading...