LifestyleNational

लड़कों के इन कामों से लड़कियां हो जाती हैं रोमांटिक, आप भी आजमाइए

साभार - इंटरनेट

अपने प्यार से हर पार्टनर अपने तरीके से प्यार जताता है। कुछ लड़के रोमांटिक टाइप के होते है तो कुछ नॉन-रोमांटिक होते हैं। लेकिन आज हम आपको लड़कों की ऐसी छोटी-छोटी बातें बताने जा रहे हैं, जो महिलाओं को रोमांटिक लगती हैं। रोमांस को लेकर हर लड़की की पसंद अलग-अलग होती है। किसी को फूल पसंद होते हैं तो किसी को तोहफे। लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो लड़कों में लड़कियों को बेहद पसंद आती हैं और उन्‍हें वो रोमांटिक लगते हैं। तो चलिए जानते हैं लड़कों की कुछ ऐसी बातें जो लड़कियों को लगती हैं ‘मोस्ट रोमांटिक’।

साभार – इंटरनेट

फोरहेड किस – पार्टनर का फोरहेड किस करना महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा रोमांटिक फीलिंग होती है। माथे पर चूमना पुरूषों के प्यार के साथ सुरक्षा की भावना, सम्‍मान और खुशी को जाहिर करता है। इसलिए महिलाओं के लिए इससे इमोशनल और रोमांटिक पल कोई और नहीं होता।

हाथ से लिखे गए खत – पुराने समय में अपने प्यार को जाहिर करने के लिए लोग खत लिखते थे लेकिन महिलाओं को यह काम आज भी रोमांटिक लगता है। जब आप अपनी पार्टनर को अपने हाथ से लिखा हुआ इमोशनल और रोमांटिक खत देंगे तो उन्‍हें ये काफी अच्छा लगेगा।

साभार – इंटरनेट

सरप्राइज विजिट – अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहते हैं तो कभी-कभार उनसे मिलने के लिए सरप्राइज विजिट जरूर करें। अपने पार्टनर का यूं अचानक मिलने आना महिलाओं को काफी रोमांटिक लगता है।

स्‍पेशल तारीखें याद रखना – महिलाओं के लिए उनकी लव लाइफ से जुड़ा हर पल खास होता है। ऐसे में अगर आप इन तारीखों जैसे सालगिरह की डेट वगैरह को याद रखने की कोशिश करें। इससे आप अपनी पार्टनर के दिल में खास जगह बना पाएंगे और उन्हें यह रोमांटिक भी लगेगा।

साभार – इंटरनेट

बिना किसी कारण हाथ थामना – अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर चलना भी हर महिला को रोमांटिक लगता है। जब आप बिना किसी कारण अपनी पार्टनर का हाथ थाम लेते हैं तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है।

सपोर्ट करना – हर महिला चाहती है कि उसका पार्टनर उन्हें स्पोर्ट करें फिर चाहे सिचुएशन कोई भी हो। जब आप किसी भी बात के लिए अपने पार्टनर की साइड लेते हैं तो उनके लिए वह पल बेहद खास और रोमांटिक होता है।

साभार – इंटरनेट

उनके लिए खाना बनाना – महिलाएं तो अपने पार्टनर के लिए रोज ही खाना बनाती है लेकिन उन्हें खुश करने के लिए आपको भी कभी-कभार खाना बनाना चाहिए। अपने पार्टनर के हाथों से बनी डिश खाना महिलाओं को बहुत रोमांटिक लगता है।

=>
=>
loading...