International

मोसुल के मुक्ति अभियान में 100 से अधिक अमेरिकी सैनिक

इराक के मोसुल, आईएस के आतंकी, लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंडstruggle in mosul
इराक के मोसुल, आईएस के आतंकी, लेफ्टिनेंट जनरल स्टीफन टाउनसेंड
struggle in mosul

वाशिंगटन। इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से मुक्त कराने के अभियान में 100 से अधिक अमेरिकी सैनिक भी जुटे हैं। वे इराकी और कुर्द बलों को इसमें मदद दे रहे हैं। अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

अमेरिकी नौसेना के कप्तान जेफ डेविस ने बताया कि अमेरिकी सैनिक आईएस से जंग लड़ रहे इराकी व कुर्द बलों की अंतिम पंक्ति में हैं, जहां उनका दुश्मन से सामना हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कहा था कि आईएस को हराने की उनकी योजना के मद्देनजर मोसुल को उसके चंगुल से मुक्त कराना ‘मील का पत्थर’ साबित होगा।

=>
=>
loading...