IANS News

एशियाई खेलों में फुटबाल के लिए बुधवार को दोबारा ड्रॉ

कुआलालम्पुर, 24 जुलाई (आईएएनएस)| इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में पुरुष फुटबाल टीमों के लिए री-ड्रॉ का आयोजन बुधवार को होगा। इस साल जुलाई में आयोजकों ने दो देशों को छोड़ दिया था, जिसके कारण री-ड्रॉ किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में पुरुष फुटबाल टीमों के लिए नया ड्रॉ एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के मुख्यालय में होगा। यह मलेशिया में स्थित है।

पहले ड्रॉ की घोषणा पांच जुलाई को की गई थी। इसमें चार-चार देशों के छह ग्रुप बनाए गए थे। छह ग्रुप में शीर्ष-2 में रहने वाली टीमें और चार बेहतरीन टीमें अंतिम-16 दौर में पहुंचेंगी।

एएफसी ने हालांकि, इंडोनेशिया के आयोजकों को संयुक्त अरब अमीरात और फिलिस्तीन को ग्रुप में शामिल न करने के लिए टीमों का री-ड्रॉ करने को कहा।

इस री-ड्रॉ के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 26 हो जाएगी। ऐसे में ग्रुप-ए, सी, डी और एफ में चार-चार टीमें शामिल होंगी और ग्रुप-बी और ई में पांच-पांच टीमें शामिल होंगी।

एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से जकार्ता में होगा, लेकिन ग्रुप स्तर पर फुटबाल मैचों की शुरुआत पहले से हो जाएगी।

=>
=>
loading...