IANS News

अगली पीढ़ी का मिररलेस कैमरा लाएगी निकॉन

टोक्यो, 25 जुलाई (आईएएनएस)| जापानी दिग्गज निकॉन ने बुधवार को घोषणा की कि वह एक नई पीढ़ी की फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा पर काम कर रही है, साथ ही उसके खुद के लेंस ब्रांड निक्कर के तहत एक नया लेंस भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें नया माउंट लगा होगा और ऑप्टिकल प्रदर्शन को यह नए आयाम तक पहुंचाएगा। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, इस नए मिररलेस कैमरा के विकास के माध्यम से निकोन ने फोटोग्राफरों को उन छवियों को कैप्चर करने की क्षमता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की जो पहले से कहीं अधिक समृद्ध और अधिक ज्वलंत हैं।

निकॉन नए कैमरा के साथ ही एफ-माउंट एसएलआर लेंसों के लिए एक अडाप्टर विकसित करने पर काम कर रही है।

पोस्ट में आगे कहा गया, निकॉन नए मिररलेस कैमरे के लांच और निकोन डिजिटल-एसएलआर कैमरों के निरंतर विकास के साथ-साथ प्रभावशाली निक्कर लेंस लाइनअप के साथ इमेजिंग नवाचार का नेतृत्व जारी रखेगा।

बयान में कहा गया ये कब रिलीज होगी और इनकी कीमत क्या होगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

‘निकॉन 1’ को 2011 में लांच किया गया था, यह कंपनी का पहला मिररलेस कैमरा था और इसका नवीनतम अपडेट साल 2015 में जारी किया गया था, जिसे ‘जे5’ नाम दिया गया था।

=>
=>
loading...