IANS News

अगले विश्व कप में भी ब्राजील का मार्गदर्शन करेंगे तिते

रियो डी जनेरियो, 26 जुलाई (आईएएनएस)| एडेनोर लियोनाडरे बाची अका तिते अगले विश्व कप टूर्नामेंट में भी ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे। ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) वे इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तिते ने ब्राजील के साथ 2022 तक के नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

टीम समन्वयक इडु गास्पर भी अपने पद पर बने रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ब्राजील को इस साल रूस में हुए फीफा विश्व के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, परिसंघ के कार्यकारी प्रबंधक रोगेरियो काबोक्लो ने एक बयान में कहा, सीबीएफ लंबे समय के प्रारूप में निवेश कर रहा है। उसने कोचिंग स्टॉफ को साढे छह साल का आश्वासन दिया था।

परिसंघ ने कहा, हमारा मानना है कि सावधानीपूर्वक योजना और निष्पादन ब्राजील फुटबाल को वो परिणाम देगा, जिसकी हमें जरूरत है।

तिते ने जून, 2016 में पांच बार की विश्व कप विजेता टीम ब्राजील के कोच पद का कार्यभार संभाला था।

=>
=>
loading...