IANS News

केंड्रिक लैमर ‘पॉवर’ में नजर आएंगे

लॉस एंजेलिस, 27 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी रैपर और गीतकार केंड्रिक लैमर टीवी सीरीज ‘पॉवर’ में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, लैमर ‘हैपी बर्थडे’ शीर्षक के तहत सीजन के पांचवे एपिसोड में रैपर 50 सेंट के साथ नजर आएंगे।

लैमर की मेहमान भूमिका का खुलासा करते हुए कार्यकारी निर्माता मार्क कैंटन ने कहा, लैमर बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और मुझे लगा कि ‘पॉवर’ में उनके लिए किरदार तैयार करना बहुत मजेदार होगा। इस शो के हर सदस्य को उनकी मौजूदगी से रोमांच मिलेगा।

‘पॉवर’ एक अमेरिकी टेलीविजन ड्रामा श्रृंखला है जिसकी निर्माता कर्टनी ए. केंप हैं।

=>
=>
loading...