IANS News

इमरान की पत्नी बुशरा ने पार्टी की जीत पर देश को बधाई दी

इस्लामाबाद, 27 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पार्टी की जीत पर बधाई दी। उन्होंने देश को एक ऐसे नेता को चुनने के लिए बधाई दी, जो आम लोगों की भलाई के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

इमरान देश के 11वें आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।

बुशरा बीबी ने आम चुनाव में पीटीआई की जीत पर खुशी जताते हुए संदेश में कहा,अल्लाह ने एक ऐसे शख्स को देश का नेता बनाया है, जो लोगो ंके अधिकारों का ख्याल रखता है।

उन्होंने विधवाओं, गरीबों और अनाथों को बधाई देते हुए कहा कि पीटीआई प्रमुख पाकिस्तान के सभी नागरिकों के जीवन की रक्षा करेंगे।

देश में 25 जुलाई को चुनाव हुए थे।

=>
=>
loading...