IANS News

पाल्मेरास में लौटे चेल्सी के पूर्व कोच स्कोलारी

साओ पाउलो, 27 जुलाई (आईएएनएस)| चेल्सी फुटबाल क्लब के पूर्व कोच लुइस फेलिपे स्कोलारी एक बार फिर पाल्मेरास क्लब में लौट आए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 69 वर्षीय स्कोलारी को तीसरी बार पाल्मेरास क्लब का कोच नियुक्त किया गया है।

स्कोलारी ने ब्राजीलियाई क्लब पाल्मेरास के साथ दो साल का करार किया है। इससे पहले, वह 1997 से 2000 तक क्लब के कोच रह चुके हैं। वह 2010 में दूसरी बार इस पद पर नियुक्त हुए थे।

चेल्सी ने साल 2009 में स्कोलारी को कोच पद से हटा दिया था, जिसके बाद 2010 में वह दोबारा पाल्मेरास के कोच बने थे। 2002 में ब्राजील टीम ने उनके मार्गदर्शन में विश्व कप का खिताब जीता था।

=>
=>
loading...