IANS News

पीटर डिंकलेज ‘रंपेलस्टिलटस्कीन’ में दिखेंगे

लॉस एंजेलिस, 28 जुलाई (आईएएनएस)| ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के पीटर डिंकलेज ‘रंपेलस्टिलटस्कीन’ में दिखाई देंगे। वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, सोनी ‘रंपेलस्टिलटस्कीन’ फिल्म पर कामकर रही है, जिसमें डिंकलेज को कास्ट किया गया है।

पैट्रिक नेस को केरेन रोसेनफेल्ट व अन्य के साथ मिलकर पटकथा लिखेंगे।

सूत्रों का कहना है कि फिल्म के प्लॉट पर अभी भी काम किया जा रहा है।

=>
=>
loading...