IANS News

मैं सुपरस्टार की श्रेणी में नहीं आता : मिका सिंह

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)| ‘सुबह होना ना दें’ और ‘आज की पार्टी’ जैसे कई गीतों से पहचान बना चुके गायक मिका सिंह 20 वर्षो से मनोरंजन उद्योग से जुड़े हुए हैं, लेकिन वह खुद को सुपरस्टार नहीं मानते। बयान के मुताबिक, टीवी शो ‘सबसे स्मार्ट कौन?’ पर उपस्थिति के दौरान प्रतियोगियों ने उनकी सुपरस्टार कहकर प्रशंसा की। लेकिन, मिला खुद को सुपरस्टार के रूप में नहीं देखते।

उन्होंने कहा, मैं सुपरस्टार की श्रेणी से संबंधित नहीं हूं। मैं 20 से अधिक वर्षो से उद्योग में हूं, लेकिन सिर्फ अन्य सितारों का शुभचिंतक हूं। मेरा मानना है कि स्टार्डम प्राप्त करना आसान है, लेकिन उद्योग में मुश्किल है।

=>
=>
loading...