IANS News

सीएसके मॉस्को ने रूसी सुपर कप जीता

निझनी नोवोगोरोड (रूस), 28 जुलाई (आईएएनएस)| एफसी सीएसके मॉस्को ने एफसी लोकोमोटिव मॉस्को को 1-0 से हराकर रूसी सुपर कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, यह मैच निझनी नोवोगोरोड में मौजूदा निझनी नोवोगोरोड स्टेडियम में खेला गया। इस मैदान में फीफा विश्व कप 2018 के मैच भी खेले गए थे।

इस मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड 43,319 फुटबाल प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे।

सुपर कप का फाइनल में एफसी लोकोमोटिव का सामना एफसी टोसनो (2017-18 रूसी कप के विजेता) से होना था लेकिन जून 2018 में टीम समाप्त हो गई और एफसी सीएसके मॉस्को को उसकी जगह फाइनल में खेलने का मौका दिया गया।

सीएसके मॉस्को ने सातवीं बार रूस सुपर कप का खिताब अपने नाम किया है।

=>
=>
loading...