IANS News

गोल्फ : रॉयल कप में शिव कपूर को दूसरा स्थान

पट्टाया (थाईलैंड), 29 जुलाई (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता और भारतीय गोल्फ खिलाड़ी शिव कपूर ने रॉयल कप के अंतिम दौर में अच्छा प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

तीसरे दौर में श्वि ने तीन अंडर 67 का कार्ड खेलकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने पहले दौर में 66 और दूसरे दौर में 68 का कार्ड खेला था। वह इस सूची में शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के गोल्फ खिलाड़ी जस्टिन हार्डिग से दो शाट पीछे रहे। वह 2011 के बाद से पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एशिया दौरे पर एक के बाद एक खिताब जीते हैं।

=>
=>
loading...