IANS News

हंगामे के बीच राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)| संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को हंगामे के बीच दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का मुद्दा उठाया, जिसमें 40 लाख लोगों को नागरिकता से वंचित रखा गया है।

इस मुद्दे पर सोमवार को भी कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई थी।

सभापति एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह सदन में इस पर बयान देंगे लेकिन हंगामा कर रहे सांसद टस से मस नहीं हुए, जिस वजह से नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, तेलुगू देशम पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और जनता दल-सेक्युलर के सदस्यों ने असम में एनआरसी के मुद्दे पर विरोध जताते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

=>
=>
loading...