IANS News

ऋण करार पर मिलान क्लब में शामिल हुए सिमे

मेड्रिड, 1 अगस्त (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड ने अपने डिफेंडर सिमे वर्साल्जको के ऋण करार पर इंटर मिलान में शामिल होने की पुष्टि की है। इस करार में सेरी-ए क्लब मिलान के पास सिमे को स्थायी रूप से टीम में शामिल करने की विकल्प है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय क्रोएशियाई खिलाड़ी ने एटलेटिको के साथ दो सीजन में कुल 54 मैच खेले हैं।

मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, एटलेटिको को ऋण करार के लिए 70 लाख यूरो (80 लाख डॉलर) की राशि मिली थी। हालांकि, अगल मिलान क्लब सिमे को स्थायी रूप से खरीदने का योजना बनाता है, तो उसे 2.5 करोड़ यूरो (2.9 करोड़ डॉलर) देने पड़ेंगे।

सिमे इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप में दूसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशियाई टीम का हिस्सा थे।

एटलेटिको ने टीम में सिमे की कमी को पूरा करने के लिए पीएसवी एंडोवन के डिफेंडर सैंटियागो एरियास के साथ करार किया है।

=>
=>
loading...