NationalTop News

‘अगर यूपी का भाग्य बनाना है तो सपा-बसपा से दूरी बनानी होगी’

सपा-बसपा से दूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बुंदेलखंड के महोबा में महारैलीmodi in mahoba
सपा-बसपा से दूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बुंदेलखंड के महोबा में महारैली
modi in mahoba

महोबा। अपने उत्‍तर प्रदेश के दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के महोबा में महारैली को संबोधित किया  पीएम ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा, अगर यूपी का भाग्य बनाना है तो सपा और बसपा से जनता को दूरी बनानी होगी। उन्होंने देश की जनता से अपील किया कि हमारे जवानों और सुरक्षा बलों के नाम संदेश और शुभकामनाएं भेजें।

बुंदेलखंड के किसानों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, बुंदेलखंड के किसान मिट्टी से सोना पैदा कर सकते हैं। बुंदेलखंड की जमीन खास है, इसने तलवार से अपनी ताकत और कलम से अपनी रचनात्मकता दिखाई है।

उन्होंने कहा, आल्हा-ऊदल, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई को भी याद किया जाना चाहिए। बुंदेलखण्ड की धरती वीरों की धरती है। इसके बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी करेंगे। मोदी यहां 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं।

=>
=>
loading...