Top Newsलखनऊ

शिवपाल ने कहा सबकुछ ठीक, मंत्रिमंडल में वापसी पर PWD का अड़ंगा

समाजवादी परिवार में जारी संग्राम, शिवपाल यादव, पार्टी में सबकुछ ठीक, मंत्रिमंडल में वापसी पर PWD का अड़ंगाshivpal-yadav mulayam singh
समाजवादी परिवार में जारी संग्राम, शिवपाल यादव, पार्टी में सबकुछ ठीक, मंत्रिमंडल में वापसी पर PWD का अड़ंगा
shivpal-yadav mulayam singh

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सत्‍तारूढ़ समाजवादी परिवार में जारी संग्राम पर पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने आज कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है। नेताजी जो कुछ कहेंगे, वह वही करेंगे। जबकि सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में उनकी वापसी पर लोक निर्माण विभाग का अड़ंगा लगा हुआ है। हालांकि शिवपाल ने अपने और अन्य मंत्रियों की मंत्रिमंडल वापसी के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्‍होंने मीडिया के अन्य सवालों का भी कोई जवाब नहीं दिया।

आज का घटनाक्रम

शिवपाल सिंह यादव मंगलवार सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां पर समर्थकों ने नारेबाजी की।

शिवपाल ने कहा कि उनको तो बस नेताजी का आदेश मानना है।

मुलायम सिंह यादव के बुलावे पर शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश, नारद राय और सीएम अखिलेश यादव उनके आवास पर पहुंचे। रजत जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा होनी है।

सीएम अखिलेश यादव रथ यात्रा की तैयारी करना चाहते हैं।

शिवपाल सिंह यादव के मंत्रिमंडल में वापसी में लोक निर्माण विभाग का पेंच फंसा हुआ है।

इस बीच रामगोपाल यादव ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके सपा से निकाले जाने पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनको असंवैधानिक तरीके से निकाला गया है। उनको राष्ट्रीय महासचिव को हटाने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास होता है। प्रदेश अध्यक्ष नहीं निकाल सकता है। रामगोपाल ने कहा कि उनके या उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई ने कोई केस नहीं दर्ज किया है।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में मचे घमासान को खत्म करने के लिए सोमवार को लखनऊ में बैठक बुलाई थ, जिसका आगाज और खात्मा तू-तू, मैं-मैं और आरोप-प्रत्यारोप से हुआ। सुलह की कोशिशों के बीच सपा मुखिया मुलायम ने शाम साढ़े पांच बजे एक और बैठक बुलाई थी। इससे पहले सीएम अखिलेश यादव ने विधायकों के साथ बैठक की। खबरों के मुताबिक, उधर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी विधायकों के साथ बैठक की।

=>
=>
loading...