IANS News

टीसीआईएक्सप्रेस का राजस्व बढ़कर 248.10 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)| लॉजिस्टिकल सर्विस कंपनी टीसीआईएक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में राजस्व में 21.84 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जोकि 248.10 करोड़ रुपये रही। टीसीआईएक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका एबिट्डा (परिचालन मुनाफा) 27.46 करोड़ रुपये रहा, जोकि साल-दर-साल आधारर 45.14 फीसदी की बढ़ोतरी है।

कंपनी के क्यू1 राजस्व में 21.84 फीसदी और 248.10 करोड़ रुपये की मजबूत वृद्धि दर्ज हुई है। ईबीआईटीडीए 27.46 करोड़ रुपये है, जो साल-दर-साल आधार पर 45.14 प्रतिशत की वृद्धि है। इस अवधि में पीबीटी (कर चुकाने के पहले का मुनाफा) भी 44.22 फीसदी की तेजी से बढ़ी।

टीसीआईएक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक चंदर अग्रवाल ने कहा, जीएसटी, ई-वे बिल्स के आने और लॉजिक्सटिक्स क्षेत्र को अवसंरचना क्षेत्र का दर्जा देने से इस क्षेत्र की व्यवस्थित कंपनियों को बढ़ावा मिला है। इस सुधारों से इस क्षेत्र में क्रेडिट फ्लो (कर्ज उठाव) बढ़ा है और विभिन्न तकनीकी व अवसंचरनात्मक स्तर के नवाचार ने हमें अपने कारोबार को बढ़ाने और उसमें विविधता लाने की सहूलियत दी है।

कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान, टीसीआईएक्सप्रेस ने फार्मास्यूटिकल, ऑटोमोबाइल और रिटेल और जीवनशैली क्षेत्र में बढ़ती मांग दर्ज की है।

=>
=>
loading...