IANS News

माइकल डगलस ने बच्चों को सफलता को लेकर चेताया

लॉस एंजेलिस, 4 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता माइकल डगलस ने अपने बच्चों को चेताते हुए कहा है कि वे उतने सफल नहीं हो सकते, जितने वह खुद हुए हैं।

डगलस ने आई न्यूजपेपर से कहा, हमने इसके बारे में बात की है। उन्होंने अच्छा वक्त देखा है लेकिन उन्हें इसे समझने की जरूरत है। यदि उन्हें अभिनय करने में खुशी मिल रही है और इसे करना चाहते हैं तो अच्छा है। यह आसान कतई नहीं है। दूसरी पीढ़ी को बेमुश्किल ही सफलता मिलती है और तीसरी पीढ़ी। हम उन्हें शुभकामनाएं ही दे सकते हैं।

=>
=>
loading...