IANS News

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा अमेरिका

बैंकॉक, 4 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने के लिए करीब 30 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की। पोम्पियो ने सिंगापुर में दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,यह निवेश समुद्री सुरक्षा को मजबूती, मानवीय सहायता, शांति बनाए रखने की क्षमताओं और अंतर्राष्ट्रीय खतरों से सामना करने वाले कार्यक्रमों को बेहतर बनाएगा।

समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, वह आसियान-अमेरिका सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए अन्य देशों के अपने समकक्षों से भी मुलाकात करेंगे।

उत्तर कोरिया और किम जोंग उन शासन पर प्रतिबंध बनाए रखने की जरूरत की उनके एजेंडे में हावी रहने की संभावना है।

=>
=>
loading...