IANS News

अभिनय क्षेत्र में करियर बनाना मुश्किल हो सकता है : अमोल पराशर

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता अमोल पराशर का नया शो ‘रेडी टू मिंगल’ जल्द लॉन्च होने जा रहा है।

उनका कहना है कि अभिनय जगत में रोजगार की तलाश करना नए लोगों के लिए निराशाजनक और मुश्किल भरी प्रक्रिया हो सकती है। वेब सीरीज ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’ से सुर्खियों में आए आईआईटी के पूर्व छात्र अमोल ने आईएएनएस को एक ईमेल साक्षात्कार में कहा, अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाना एक निराशाजनक प्रक्रिया हो सकती है, खासकर नई प्रतिभाओं के लिए। इसमें करियर बनाने वालों को धैर्य बनाना सीखना होगा।

‘रेडी टू मिंगल’ एक रोमांटिक कॉमेडी शो है।

‘रेडी टू मिंगल’ में अभिनेत्री आहना कुमरा भी दिखाई देंगी।

=>
=>
loading...