IANS News

सीजेन खान ‘कसौटी..’ के दोबारा शुरू होने से उत्साहित

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)| वर्ष 2001 में प्रसारित हो चुके धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बसु की भूमिका निभा चुके अभिनेता सीजेन खान इस धारावाहिक के दोबारा शुरू होने से उत्साहित हैं। सीजेन ने कहा, यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि मैं आज जो कुछ हूं, इसी के कारण हूं। मैं इस शो के फिर से शुरू होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह नया और अद्भुत है।

उन्होंने कहा, इसके म्यूजिकल टीजर से मैं भावुक हो गया। मैंने अनुराग के रूप में फिर अनुभव किया और इंतजार नहीं कर सकता कि शो में नया अनुराग (अभिनेता पार्थ सामथान) कैसा होगा। मैंने अपने सीजन की ज्यादा कड़ियां नहीं देखीं, क्योंकि मैं ज्यादातर समय में व्यस्त था। इसलिए मैं नया शो देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

‘कसौटी जिंदगी की’ का प्रीमियर 10 सितंबर को स्टारप्लस पर होगा।

=>
=>
loading...