IANS News

लिंचिंग के खिलाफ निकाला शांति मार्च

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| देश में हो रही लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में यहां लक्ष्मीनगर इलाके में नागरिकों ने शांति मार्च निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मार्च में शामिल लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिनपर कई नारे लिखे हुए थे – ‘मानवता बचाओ’, ‘स्वयं जज न बनें’, ‘न्यायालय का सम्मान करें’।

आयोजकों की तरफ से जारी बयान के अनुसार, मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से एकमत से मांग की है कि लिंचिंग के खिलाफ एक अलग कानून बनाया जाए, ताकि उन्मादी अपराध करने पर बच न सकें।

शांति मार्च का नेतृत्व ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंघ निदेशक डॉ. बीरबल झा ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा, कोई भी सभ्य समाज लिंचिंग को स्वीकार नहीं कर सकता है। विलियम लिंच तो इस संसार में अब नहीं रहे, पर उनका भूत आज भी समाज को निगलने पर अमादा है। सरकार को चाहिए कि शीघ्र लिंचिंग रोधी कानून बनाकर मानवता की भलाई करे।

=>
=>
loading...