IANS News

दोस्ताना मैच में लाजियो से जीता आर्सेनल

स्टॉकहोम, 5 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने शनिवार देर रात यहां खेले गए एक दोस्ताना मुकाबले में इटली के क्लब लाजियो को 2-0 से परास्त किया। ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, आर्सेनल के मुख्य कोच युनाई एमरी ने इस मैच के लिए टीम में कुल 11 बदलाव किए। पिछले मैच में अर्सेनल एक अन्य इंग्लिश क्लब चेल्सी को पेनाल्टी शूटआउट में मात दी थी।

आर्सेनल मैच में अधिक बाल पोजेशन रखा और लाजियो के डिफेंस को लगातार परेशानी में डाले रखा।

युवा खिलाड़ी रेइस नेल्सन ने आर्सेनल के लिए 18वें मिनट में पहला गोल किया और टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।

मैच का दूसरा हाफ भी आर्सेनल के ही नाम रहा। इंग्लिश क्लब ने लाजियो को गोल करने के अधिक मौके नहीं दिए।

स्ट्राइकर पियरे-एमेरिक आउबामेयांग ने 64वें मिनट में मैच का दूसरा गोल करते हुए अपनी टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।

=>
=>
loading...