IANS News

एलन मस्क बना रहे हैं टेस्ला मिनी-कार लाने की योजना

सैन फ्रांसिस्को, 6 अगस्त (आईएएनएस)| ‘मॉडल 3’ कार के बाजार में प्रदर्शन और उत्पादन में वृद्धि से उत्साहित होकर टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारीर एलन मस्क अब एक मिनी-कार लाने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने शनिवार को एक यूजर द्वारा मॉडल एक्स रेडियो फ्लायर कार के बारे में पूछे जाने पर ट्वीट कर कहा, हम एक नए टेस्ला मिनी कार पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक वयस्क आसानी से आ जाए।

‘मॉडल एस रेडियो फ्लायर’ एक खिलौना कार है, जो वर्तमान में तीन से आठ साल के बच्चों के लिए उपलब्ध है और इसमें 130 वॉट की बैटरी लगी है।

साल 2018 की दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने 4 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया था, इसके साथ कंपनी के पास कुल 2.2 अरब डॉलर की नकदी दर्ज की गई थी।

टेस्ला हर हफ्ते 7,000 मॉडल 3, मॉडल एस और मॉडस एक्स कारों का उत्पादन करती है।

कंपनी ने साल की तीसरी तिमाही में मॉडल 3 का उत्पादन बढ़कार 50,000-55,000 करने की उम्मीद है।

=>
=>
loading...