IANS News

बड़ी प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता दें सिंधु : पादुकोण

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का कहना है कि अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को बड़ी प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता देने की जरूरत है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पादुकोण ने कहा कि भले ही सिंधु को कई छोटी प्रतियोगिताओं को नजरअंदाज करना पड़ा लेकिन बड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सिंधु को विश्व बैडमिटन चैम्पियनशिप के फाइनल में स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश ने कहा, सिंधु ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उस स्तर पर आप परिणाम का आंकलन नहीं कर सकते। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मारिन बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं।

प्रकाश ने कहा, अगर आपको बड़ी प्रतियोगिताओं जैसे विश्व चैम्पियनशिप, ऑल इंग्लैंड ओपन और ओलम्पिक खेलों में शीर्ष पर रहना है, तो आपको इन सभी बड़ी प्रतियोगिताओं के प्राथमिकता देनी होगी। इसके लिए भले ही आपको छह से आठ छोटे टूर्नामेंटों को छोड़ना पड़े।

=>
=>
loading...