IANS News

ईरान परमाणु समझौते के समर्थन के लिए देशों को प्रोत्साहित कर रहा संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, 7 अगस्त (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र ने ईरान परमाणु समझौते को लेकर सभी सरकारों को समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखा है। अमेरिका द्वारा इस समझौते के तहत हटाए गए प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के संकल्प के बाद संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एक कूटनीतिक उपलब्धि के रूप में संयुक्त व्यापक योजना (ईरान परमाणु समझौता) पर नजर बनाए हुए हैं और इसके लिए सभी सरकारों को समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने प्रतिबंधों पर विचार किए जाने के दौरान किया था।

अमेरिका के फैसले का दुनिया के कई देशों द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद 2015 के इस समझौते से मई में अलग होने की घोषणा के बाद उसने ईरान पर फिर से कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही है। उसने प्रतिबंध दो चरणों में लगाने की बात कही। ईरान पर व्यापारिक प्रतिबंध का पहला चरण 90 दिनों की अवधि के लिए और दूसरा 180 दिनों की अवधि के लिए होगा।

प्रतिबंधों का पहला चरण मंगलवार से प्रभावी है, जबकि दूसरे चरण का प्रतिबंध पांच नवंबर से प्रभावी होगा।

=>
=>
loading...