IANS News

इजरायल ने गाजा में 12 स्थानों पर हवाई हमले किए

जेरूसलम, 9 अगस्त (आईएएनएस)| इजरायल ने 12 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर गाजापट्टी में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सैन्य प्रवक्ता के हवाले से बताया कि इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए, जिसमें एक कारखाना, मैरीटाइम असॉल्ट टनल शाफ्ट शामिल हैं।

अश्केलोन में बारजीलई अस्पताल ने जारी बयान में कहा कि इजरायल के डेरोट शहर में रॉकेट हमले के बाद यह हवाई हमले किए गए। गाजा की ओर से पहले किए गए रॉकेट हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी।

इसके बाद दक्षिणी इजरायल में रातभर चेतावनी दी गई कि और प्रोजेक्टाइल हमले हो सकते हैं। लोगों के घरों के भीतर ही रहने की हिदायत दी गई।

=>
=>
loading...