IANS News

नियमों के उल्लंघन के लिए चीन की खिलाड़ी प्रतिबंधित

लंदन, 9 अगस्त (आईएएनएस)| विंबलडन-2017 की शुरुआत से पहले टेनिस के भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के उल्लंघन के लिए चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई पर छह माह का प्रतिबंध लगा है। इसके अलावा शुआई पर 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुआई ने विंबलडन के लिए प्रवेश के बाद अपनी युगल जोड़ीदार को बदलने की कोशिश की थी।

टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि उन्होंने बलपूर्वक ऐसा करने की कोशिश की और घूस देने का भी प्रस्ताव रखा। यह टेनिस भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रम (टीएसीपी) का उल्लंघन है।

टीएसीपी ने कहा, कोई भी इंसान सीधे तौर पर या किसी ओर तरीके से किसी भी टूर्नामेंट के परिणाम को बदलने की कोशिश नहीं कर सकता।

टीआईयू ने कहा, शुआई को अपनी मुख्य ड्रॉ की जोड़ीदार को युगल वर्ग से अपना नाम वापस लेने के लिए दबाव डालते और उन्हें घूस देने के प्रयास करने का दोषी पाया गया है।

इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में शुआई को पिछले साल विंबलडन में खेलने की अनुमति नहीं मिली। हालांकि, उन्होंने एकल वर्ग में खेलने का अवसर मिला था और उन्हें तीसरे दौर में रोमानिया की सिमोना हालेप के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा।

=>
=>
loading...