IANS News

ग्वाटेमाला : फुएगो ज्वालामुखी में फिर जोरदार विस्फोट

ग्वाटेमाला, 9 अगस्त (आईएएनएस)| ग्वाटेमाला के फुएगो ज्वालामुखी में एक बार फिर जोरदार विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के साथ ज्वालामुखी के आस-पास हिमस्खलन भी हुआ। फुएगो ज्वालामुखी में तीन जून को विस्फोट से 165 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सिसमोलॉजी, वल्कनोलॉजी, मेटेरोलॉजी और हाइड्रोलॉजी के मुताबिक, विस्फोट सुबह करीब 9:20 पर हुआ। छह सप्ताह के दौरान यह पहला जबरदस्त विस्फोट था।

विस्फोट के साथ गड़गड़ाहट और झटके महसूस किए गए। साथ ही ज्वालामुखी ने 4,800 मीटर की ऊंचाई तक प्रचुर मात्रा में गर्म लावा बाहर निकाली। इसकी राख 12 किलोमीटर पश्चिम की ओर तक दिखाई दी।

संस्थान ने चेतावनी दी, बीते छह सप्ताह में यह पहला जोरदार विस्फोट दर्ज किया गया और हो सकता है कि यह गतिविधि के अन्य चरण की शुरुआत हो।

जून में हुआ विस्फोट इतिहास के सबसे बड़े स्फोटनों में से एक था। इस कारण करीब 260 लोग लापता हो गए थे और करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए थे।

=>
=>
loading...