IANS News

आस्ट्रेलियाई गोल्फ खिलाड़ी जैरोड लिलि का निधन

मेलबर्न, 9 अगस्त (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के गोल्फ खिलाड़ी जैरोड लिलि ने गुरुवार का टोरक्वे में 36 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लिलि को तीसरी बार ल्यूकेमिया के कारण भर्ती कराया गया था। उनके हाल ही में कई ऑपरेशन हुए थे। हालत में सुधार होता न देख उन्होंने इलाज बंद कर दिया था और सिर्फ प्राथमिक उपचार पर निर्भर थे।

इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने पेशेवर करियर में कुल 121 पीजीए टूर्नामेंट खेले थे और दो में जीत हासिल की थी। 2008 में खेले मैक्सिको ओपन और नाशविले ओपन में दोनों को जीत मिली थी।

गोल्फ समुदाय, दक्षिण अफ्रीका के एर्नी एल्स, ब्रिटेन के टॉमी फ्लीटवुड और अमेरिका के जस्टिन थॉमस ने ट्वीटर पर लिलि को श्रृद्धांजली दी है।

एल्स ने ट्वीटर पर लिखा, लिलि के गुजर जाने का हमें अफसोस है। उन्होंने शानदार लड़ाई लड़ी और अपनी हिम्मत के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। विश्व ने एक अच्छे इंसान को खो दिया।

=>
=>
loading...