IANS News

‘इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज’ का सेट छोड़कर गईं हुमा कुरैशी

मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता और डांसर शांतनु महेश्वरी ने टीवी रियलिटी शो ‘इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज’ में अभिनेत्री हुमा कुरैशी की तारीफ की जिसके कारण वह सेट छोड़कर चली गई। शूटिंग के दौरान सोमवार को शांतनु ने उनकी फिल्म ‘एक थी डायन’ के बारे में बात की।

शांतनु ने कहा, मैंने आपकी वजह से ‘एक थी डायन’ 50 बार देखी। आप उस फिल्म में सुंदर और पूरी डायन लग रही थी।

इसके बाद हुमा सेट से छोड़कर चली गई।

शांतनु ने बयान में कहा, मैं बहुत हैरान था और मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मुझे लगा मैंने एक जोक सुनाया है लेकिन बाद में हुमा सेट से चली गई और मुझे लगा कि मैंने उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया।

उन्होंने कहा, बाद में उमंग कुमार सर हुमा को सेट पर वापस लेकर आए और मुझे बताया कि उन्होंने, विवेक ओबरॉय सर और हुमा ने मेरे साथ मजाक किया था।

=>
=>
loading...