IANS News

यूनिसेफ प्रमुख ने यमन हवाई हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 10 अगस्त (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) प्रमुख ने यमन में एक स्कूल बस को हवाई हमले में निशाना बनाए जाने की निंदा की, जिसमें दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, बच्चों पर हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं।

उन्होंने कहा,मैं हवाई हमले में मासूम बच्चों को निशाना बनाए जाने की खबर से डरी हुई हूं। बस बहुत हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा गुरुवार को उत्तरी यमन में बसों पर हवाई हमले करने की घटना में 43 लोग, जिनमें ज्यादातर बच्चे 10 साल से कम उम्र के थे हमले में मारे गए और कई घायल हो गए।

हौती विद्रोहियों द्वारा संचालित अल मसिराह टीवी के मुताबिक, बसें जब विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रांत सादाह के दहयान बाजार से गुजर रही थीं, उस समय उन्हें निशाना बनाया गया।

यूएन न्यूज के अनुसार, कुछ र्पिोटों में हताहतों की संख्या 60 से ऊपर होने और दर्जनों लोगों के घायल होने की बात कही गई है।

=>
=>
loading...