IANS News

‘भाबी जी घर पर हैं’ एक प्रयोग था : सौम्या

मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेत्री सौम्या टंडन ने कहा कि टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ एक प्रयोग था और उन्हें खुशी है कि यह सफल हुआ। सौम्या ने आईएएनएस से कहा, ‘भाबी जी घर पर है’ एक प्रयोग था और मुझे खुशी है कि इसे हमारे दर्शकों ने पंसद किया और इसके 900 एपिसोड बनाए गए। यह बहुत खुशी की बात है कि भारतीय टीवी पर एक ऐशा कॉमेडी शो है जो अन्य ‘सास-बहु’ और कॉमेडी शो से अलग है।

सौम्या ने इस टीवी शो में अनीता भाभी का किरदार निभाया था।

उन्होंने कहा, अनीता का किरदार ससुराल या अभिमानी पति से दबा हुआ नहीं है बल्कि एक बहुत अलग, खुश, स्वतंत्र और मजबूत महिला है। दर्शकों ने इससे पहले महिला का इतना मजबूत किरदार नहीं देखा था और उससे अच्छे से जुड़े।

सौम्या ने कहा, यह उन लागों को दिशा दिखाएगी जो यह समझते हैं कि रोने-धोने वाला किरदार अभी भी काम करता है।

=>
=>
loading...