BusinessCity NewsNationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

ODOP समिट LIVE : वीडियो देखकर जानिए क्या है “One District One Product”

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘एक जिला एक उत्पाद ’(ओडीओपी) तीन दिवसीय समिट को प्रोत्साहित करने के मकसद से आयोजित का शुभारम्भ करेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के विशेष उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य चलाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश ऐसा पहला प्रदेश बना है, जो ओडीओपी के माध्यम से लोगों को उनके गृह जनपदों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए परंपरागत कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दे रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडीओपी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट की शुरुआत की।

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में 8,900 करोड़ रुपए के उत्पादों का निर्यात होता है, जिसे बढ़ाकर दो लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में एक जनपद-एक उत्पाद योजना प्रदेश में अत्पादों के निर्यात को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

वीडियो – ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना


 

=>
=>
loading...