IANS News

केरल को बाढ़ राहत के लिए पर्याप्त धनराशि जारी करें प्रधानमंत्री : राहुल

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ और भूस्खलन से हुई जनहानि पर शोक प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में सामान्य हालात बहाल करने के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करने का आग्रह किया। राहुल ने कहा कि मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन बड़े पैमाने पर अपने पीछे केरल भर में तबाही के निशान छोड़ गया है।

बाढ़ को पिछले पांच दशकों में राज्य के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी बताते हुए राहुल ने कहा, इस समय, केरल में गहराए मानवीय संकट को स्वीकार करना अत्यावश्यक है।

राहुल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सरकार राहत और पुनर्वास प्रयासों में राज्य सरकार के साथ सहयोग करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं आपसे राज्य सरकार को तत्काल पर्याप्त धनराशि जारी करने का अनुरोध करता हूं, जिससे राज्य प्रभावी ढंग से इस संकट से निपट सके और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए काम कर सके।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बारिश और बाढ़ के चलते जुलाई में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और पिछले महीने बाढ़ में 25 लोगों की मौत हो गई।

इडुक्की, वायनाड, कोट्टायम, अलप्पुझा, एर्नाकुलम और कोझिकोड के तटीय जिलों में भारी नुकसान हुआ है।

राहुल ने कहा, लगातार बारिश ने राज्य को 24 बांधों के द्वार खोलने के लिए मजबूर कर दिया और इसके परिणामस्वरूप जलप्रलय से निचले इलाकों में भारी विनाश हो सकता है।

इससे पहले राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह किया था।

राहुल ने ट्वीट किया, अप्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने कहा, मैं केरल में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।

केरल में बुधवार से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

=>
=>
loading...