IANS News

लखनऊ से मऊ के बीच 2 हफ्ते पर चलेगी नई ट्रेन

लखनऊ, 11 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-मऊ के बीच एक जोड़ी नई द्विसाप्ताहिक गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इसी गाड़ी का उद्घाटन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 14 अगस्त को मऊ स्टेशन पर करेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 15071 मऊ-लखनऊ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस मऊ से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को तथा 15072 लखनऊ-मऊ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को चलाई जाएगी। इस गाड़ी का नियमित संचलन लखनऊ से 16 अगस्त से तथा मऊ से 17 अगस्त से किया जाएगा।

अधिकारी के मुताबिक, 15072 लखनऊ-मऊ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ से 20.25 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 21.47 बजे, फैजाबाद से दूसरे दिन 12.50 बजे, सुल्तानपुर से 2.45 बजे, जौनपुर से 5.35 बजे, औड़िहार से 6.37 बजे, जखनिया से 7.12 बजे छूटकर मऊ 8.30 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 15071 मऊ-लखनऊ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस मऊ से 19.45 बजे प्रस्थान कर जखनिया से 20.07 बजे, औड़िहार से 21.12 बजे, जौनपुर से 22.45 बजे, सुल्तानपुर से दूसरे दिन 12.45 बजे, फैजाबाद से 2.40 बजे, बाराबंकी से 5.38 बजे छूटकर लखनऊ 7.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 और एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 14 कोच लगेंगे।

उन्होंने बताया कि मऊ-लखनऊ विशेष गाड़ी सं. 05071 मऊ से 12.15 बजे प्रस्थान कर जखनियां से 12.35 बजे, औड़िहार से 13.30 बजे, जौनपुर से 14.30 बजे, सुल्तानपुर से 16.35 बजे, फैजाबाद से 18.30 बजे, बाराबंकी से 20.32 बजे छूटकर लखनऊ 22 बजे पहुंचेगी।

=>
=>
loading...