IANS News

मेसुट ओजिल जेंटलमैन, सच्चे चैम्पियन हैं : रणवीर सिंह

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)| रणवीर सिंह ने फुटबॉल खिलाड़ी मेसुट ओजिल की प्रशंसा करते हुए उन्हें जेंटलमैन और सच्चा चैम्पियन बताया। रणवीर ने रविवार को ओजिल के साथ खुद की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा फुटबॉल खिलाड़ी ओजिल से मिलना सुखद रहा।

‘पद्मावत’ के अभिनेता ने कहा, मेसुट ओजिल से मुलाकात। जेंटलमैन.. नम्रता और कृपा से भरे। सच्चे चैम्पियन।

रणवीर के पास फिलहाल चार फिल्में ‘गली बॉय’, ‘सिम्बा’, ’83’ और ‘तख्त’ हैं।

‘गली बॉय’ की शूटिंग पूरी कर चुके रणवीर (33) इन दिनों रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ की शूटिंग कर रहे हैं, इसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।

=>
=>
loading...