IANS News

तुर्की की मुद्रा ‘लीरा’ 11 फीसदी और लुढ़की

अंकारा, 13 अगस्त (आईएएनएस)| तुर्की की मुद्रा ‘लीरा’ में सोमवार को 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जिससे दुनियाभर के बाजारों में खलबली मच गई। सीएनएन के मुताबिक, तुर्की की मुद्रा लीरा में एशिया में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 11 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

लीरा में बीते सप्ताह 20 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई थी।

सोमवार को टोक्यो, हांगकांग और शंघाई के शेयर बाजारों में 1.5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने इस संकट से निबटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं को खारिज किया और अमेरिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, हम घुटने नहीं टेकेंगे। अगर आप डॉलर के साथ हमारे पास आओगे तो हम कारोबार करने का दूसरा तरीका खोज निकालेंगे।

नया साल शुरू होने के बाद से लीरा में डॉलर के मुकाबले लगभग 45 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

=>
=>
loading...