NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

बीजेपी को हराने के लिए मायावती ने कसी कमर इन दो बड़े नेताओं ने किया समर्थन

मायावती

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एकजुट हो रही है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां राज्यों में क्षेत्रीय गठबंधन कर बीजेपी को हराने की रणनीति तैयार कर रहीं हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। इस बीच खबर है कि बसपा दो ऐसे बड़े नेताओं को साथ ला सकती है जो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

जिग्नेश मेवानी

बता दें कि, गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने मायावती को अपनी बहन बताकर चुनाव में उनको समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं उन्होंने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण को भी साथ लाने का दावा किया है। हालांकि, अभी तक बसपा या भीम आर्मी ने एक साथ आने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। यदि एसा हो गया तो यह बीजेपी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

चन्द्रशेखर

ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बसपा ने अकेले चुनाव लड़ा था। जिसका परिणाम यह निकला कि बसपा को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली जबकि विधानसभा चुनाव में पार्टी को मात्र 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। जिसके बाद मायावती ने रणनीति के तहत सपा के साथ मिलकर उपचुनाव में बीजेपी को करारी मात दी।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava