IANS News

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन

रायपुर, 14 अगस्त (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें सोमवार रात तबीयत बिगड़ने पर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार अपराह्न् 2:10 बजे राज्यपाल के निधन की पुष्टि की, और अपनी शोक संवेदना प्रकट की।

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने लगभग चार वर्षों तक अपनी मूल्यवान सेवाएं दी। राज्यपाल के रूप में वह छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर काफी सजग रहते थे। विगत चार वर्षों में प्रदेश के हितों को लेकर और प्रदेशवासियों की बेहतरी से जुड़े विषयों को लेकर मुझे हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि हम सबने अपने राज्य के अभिभावक को हमेशा के लिए खो दिया है।

उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए वह पिता तुल्य थे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह अत्यंत सहज, सरल और निश्छल स्वभाव के थे। राजनीति में ऐसे लोग बिरले ही मिलते हैं।

गौरतलब है कि राज्यपाल टंडन को सोमवार रात तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने 25 जुलाई, 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद संभाला था।

=>
=>
loading...