IANS News

रेलवे 1 अंत्योदय, 2 तेजस, 2 उदय एक्सप्रेस शुरू करेगा

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय रेल ने मंगलवार को एक नई समय सारिणी की घोषणा की, जिसके तहत अगले 12 महीनों में अंत्योदय एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी विशिष्ट ट्रेनें लांच की जाएगी। रेल मंत्रालय के नए ट्रेन्स एंड ए ग्लांस (टीएजी) के मुताबिक (जो कि रेलवे प्रकाशित करती है), एक नई अंत्योदय एक्सप्रेस और दो नई तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ दो नई उदय एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अंत्योदय एक्सप्रेस में सभी अनारक्षित और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, जबकि तेजस एक्सप्रेस देश का पहला सेमी-हाई स्पीड पूर्ण वातानुकूलित ट्रेन है। उदय एक्सप्रेस में एसी चेयर कार होता है तथा यह डबल डेकर ट्रेन है।

नए टाइम टेबल को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी किया जाएगा।

रेलवे ने अब तक 23 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन, 10 अंत्योदय एक्सप्रेस, एक तेजस एक्सप्रेस और एक उदय एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में 57 पुरानी पैसेंजर ट्रेनों की जगह पर एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट्स), डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट्स) चलाई जा रही है, जिससे प्रणाली में गति में इजाफा हुआ है।

सोमवार को उत्तरी रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव की घोषणा की थी, ताकि रेलवे परिसंपत्तियों की मरम्मत की जा सके।

=>
=>
loading...