IANS News

नेपाल में भारतीय नागरिक की सेल्फी लेते मौत

काठमांडू, 14 अगस्त (आईएएनएस)| कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले एक भारतीय नागरिक की मंगलवार को सेल्फी लेते हुए नेपाल के हुमला जिले में मौत हो गई। भारतीय नागरिक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी वह अचानक एक विमान के रोटर विंग से टकरा गया।

मृतक की पहचान नागेंद्र कुमार कार्तिक के रूप में हुई है, जो मुंबई का निवासी था। 42 वर्षीय कार्तिक सेल्फी लेते समय लैंड करते विमान के विंग से टकरा गया। इस कारण उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

सहायक मुख्य जिलाअधिकारी महेश कुमार पोखरेल ने कहा कि कार्तिक मानसरोवर जाने के लिए सिमिकोट से हिल्सा के लिए विमान के जरिए जा रहे थे। हिल्सा नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास है और सिमिकोट इसका जिला मुख्यालय है।

जिला पुलिस प्रमुख राबिन श्रेष्ठा ने कहा कि कार्तिक के पार्थिव श्रीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

हर साल हुमला के रास्ते कई यात्री मानसरोवर की यात्रा करते हैं। जुलाई में खराब मौसम के कारण करीब 1,500 भारतीय तीर्थयात्री हुमला में फंस गए थे, जिन्हें भारत सरकार ने बचाया था।

=>
=>
loading...