IANS News

ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी

भुवनेश्वर, 15 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को अनुमान जताया कि आगामी दो दिनों के दौरान ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र एक दबाव में बदल गया है।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण ओडिशा के नयागढ़, नवरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बालांगीर, झारसुगुडा, रायगाड़ा, सोनपुर, बारगढ़, संबलपुर, देवगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को अलर्ट पर रखा हुआ है।

पूर्व तटीय रेलवे ने विभिन्न स्थानों पर पटरियों के पानी में डूबने की संभावना के मद्देनजर अपने कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि यद्यपि राज्य में भारी बारिश हुई है, लेकिन सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं और बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।

=>
=>
loading...